Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 (क्रम परीक्षण रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी 2024) ये वह अध्याय होता है इससे रीजनिंग के अध्याय दिशा और दुरी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताएगे की क्रम परीक्षण रीजनिंग क्या होती हैं ? एवं क्रम परीक्षण रीजनिंग कितने प्रकार के होते हैं?
साथियों क्रम परीक्षण से संबंधित प्रश्न सभी Competitive Exams में पूछे जाते हैं क्रम परीक्षण रीजनिंग अध्याय से लगभग 3-4 प्रश्न जरूर आते हैं इसलिए सभी परीक्षार्थियों को Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए।
दोस्तो हम आपके लिए 20+Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 लेकर आए हैं लेकिन Questions पढ़ने से पहले हमारी Website Right To Study के बारे में जानकारी दी गई है उसे जरूर पढ़े।
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 : (क्रम परीक्षण रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी 2024)
नमस्कार साथियों आपका स्वागत है हमारी Website Right To Study में उम्मीद करता हूँ आप सभी ठीक होंगे और आप सभी के Request हैं अगर आपको हमारी Website पर कुछ सीखने को मिले तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
साथियों आज कि इस Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है रीजनिंग के अध्याय का बेहतरीन Topic क्रम परीक्षण रीजनिंग क्वेश्चन हिन्दी इसमे 2024 के सभी Competitive Exams में पूछे जाने वाले प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।
साथियों जो प्रतियोगिता परिक्षाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं वे सभी विषयों जैसे – सामान्य ज्ञान (Current Affairs), खेल (Sports), इतिहास (History), सामान्य विज्ञान (General Science), भूगोल (Geography), तर्कशक्ति (Reasoning) आदि।
प्रतियोगिता परीक्षाओं के सिलेबस से सम्बंधित सभी के आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न पढ़ने को मिलेगे और साथ ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जैसे – नई सरकारी नौकरी (New Govt. Jobs Updates), सिलेबस (Syllabus) आदि। तो आइये साथियो Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 के प्रश्न उत्तर पढ़ते हैं।
क्रम परीक्षण तर्क क्या है? (What is the Ranking Test Reasoning.)
कुछ व्यक्तियों, वस्तुओं, स्थानों के समूह में से एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु या स्थान को उनके गुण, आकार, स्थिति इत्यादि के सापेक्ष तुलना करते हुए इन्हें सार्थक क्रम (आरोही या अवरोही क्रम) में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को क्रम परीक्षण कहा जाता है।
व्यक्तियों या वस्तुओं को एक क्रम में व्यवस्थित करने के अतिरिक्त इसके अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों में किसी पंक्ति, वर्ग या समूह में कुछ व्यक्तियों बस्तुओं या स्थानों की सापेक्षिक स्थिति या क्रम भी दिया गया होता है। अभ्यार्थियों को किसी एक या एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु या स्थान की स्थिति को दूसरे व्यक्ति, वस्तु या स्थान के सापेक्ष या पंक्ति में दाएँ या बाएँ छोर से ज्ञात करना होता है।
इसके अन्तर्गत सामान्यतया दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
आरोही या अवरोही क्रम व्यवस्था
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में सामान्यतः कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं की आयु, लम्बाई, ऊँचाई, वजन, बुद्धिमत्ता, योग्यता आदि से सम्बन्धित तुलनात्मक विवरण दिए गए होते हैं और इसी आधार पर किसी व्यक्ति या वस्तु विशेष की आयु, ऊँचाई, लम्बाई, वजन, बुद्धिमत्ता, योग्यता आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। विन प्रश्नों में
‘लम्बा-नाटा’, ‘हल्का-भारी’, छोटा-बड़ा’, ‘ऊपर-नीचे
पहले-बाद’ आदि शब्दों का प्रयोग किया गया होता है, उन्हें आरोही य
अवरोही क्रम के आधार पर व्यवस्थित करना चाहिए। इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए निम्न तीन संकेतों का प्रयोग किया जाता है
इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए निम्न दो क्रमों का प्रयोग किया जाता है
(i) आरोही क्रम (बढ़ता क्रम) आरोही क्रम में व्यक्तियों को उनकी लम्बाई, ऊँचाई, भार आदि के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करते हैं।
जैसे :- सचिन < राजीव < शाहिद < शिवा
(ii) अवरोही क्रम (घटता क्रम) अवरोही क्रम में व्यक्तियों को उनकी लम्बाई, ऊँचाई, भार आदि के घटते क्रम में व्यवस्थित करते हैं।
जैसे :- सचिन > राजीव > शाहिद > शिवा
उदाहरण 1. मान लीजिए कि
(i) अभय, भास्कर से लम्बा है;
(ii) चन्द्र, अभय से लम्बा है;
(iii) ईश्वर, चन्द्र से लम्बा है,
और धीरज सबसे लम्बा है। यदि इन सबको उनकी लम्बाई के अनुसार बैठाया जाता है, तो मध्य स्थान पर कौन बैठेगा?
(a) अभय
(b) भास्कर
(c) चन्द्र
(d) धीरज
उत्तर:- व्याख्या (c) प्रश्नानुसार, लम्बाई के अनुसार,
व्यवस्थित करने पर, धीरज > ईश्वर चन्द्र > अभय > भास्कर
उदाहरण 2. N. M से अधिक बुद्धिमान है। M, Y जितना बुद्धिमान नही है। X, Y से अधिक बुद्धिमान है परन्तु N जितना नहीं। इन सभी में सबसे बुद्धिमान कौन होगा?
(a) N
(b) X
(c) M
(d) Y
व्याख्या (a) प्रश्नानुसार, N > M ; Y > M
N>X>Y
N>X>Y> M
अतः सबसे अधिक बुद्धिमान N है।
उदाहरण 3. चार छड़ A, B, C और D की लम्बाई अलग-अलग है।। की लम्बाई D से अधिक है तथा B की लम्बाई C से अधिक है। D लम्बाई 5 मी है। यदि B की लम्बाई 4 मी हो, तो C की लम्बाई हो सकती है?
(a) 7 मी
(b) 3 मी
(c) 5 मी
(d) 6 मी
व्याख्या (b) प्रश्नानुसार, A > D > B > C
5 मी 4 मी
अतः उपरोक्त से स्पष्ट है कि C की लम्बाई 3 मी हो सकती है।
[हिंदी में] 20+ Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 – MCQ Quiz Practice Set 1
प्रश्न 1. एक कक्षा में पाँच बच्चे अभिक्षमता परीक्षण में शामिल हुए। परिणाम रिपोर्ट में, यह पाया गया कि बालक A को बालक B की तुलना में कम अंक मिले। बालक C को बालक D की तुलना में कम अंक मिले। बालक B को बालक C से कम अंक मिले हैं और बालक E को बालक A से अधिक अंक मिले हैं। किस बालक को दूसरा सर्वाधिक अंक मिले हैं?
(a) B
(b) D
(c) C
(d) A
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 2. सीमा का छोटा भाई सोहन, सीता से आयु में बड़ा है। श्वेता, दीप्ति से छोटी है। किन्तु सीमा से बड़ी है। आयु में सबसे बड़ी कौन है?
(a) सीमा
(b) श्वेता
(c) सीता
(d) दीप्ति
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 3. ऊषा, कमला से तेज दौड़ती है; प्रीति, स्वाति से धीमे दौड़ती है; स्वाति, कमला से धीमे दौड़ती है। सबसे धीमे कौन दौड़ती है?
(a) कमला
(b) प्रीति
(c) स्वाति
(d) ऊषा
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 4. सिमी, रेनू से बड़ी है। गीता, रेनू से छोटी है। प्रिया, सिमी से बड़ी है। उनमें से सबसे बड़ा कौन है?
(a) सिमी
(b) प्रिया
(c) गीता
(d) रेनू
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 5. X. Z से बड़ा है और Y, Z से छोटा है। Z, W से बड़ा है। W, X से छोटा है। सबसे बड़ा कौन है?
(a) X
(b) Y
(c) W
(d) Z
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 6. लक्ष्मी मीनू से आयु में बड़ी है। लीला, मीनू से बड़ी है, लेकिन लक्ष्मी से छोटी है। लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है, किन्तु हरी, मीनू से छोटी है। सबसे छोटा कौन है?
(a) लक्ष्मी
(b) मीनू
(c) लीला
(d) लुता
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 7. शशि, सुनीता से 2 वर्ष बड़ी है। सुनीता, बिन्दु से 3 वर्ष बड़ी है। शेखर, बिन्दु से 1 वर्ष बड़ा है। कौन सबसे छोटा है?
(a) शशि
(b) शेखर
(c) बिन्दु
(d) सुनीता
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 8. A, B, C और D चार बहनें हैं। B, A की अपेक्षा 5 वर्ष बड़ी है। C, D से 8 वर्ष बड़ी है तथा D, B से 6 वर्ष छोटी है। सबसे छोटी कौन है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) A
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 9. पाँच व्यक्तियों के एक समूह में कमल सबसे लम्बा तथा लीला सबसे छोटी है। राशि, कमल से छोटी परन्तु विनीता व प्रीति से लम्बी है प्रीति इस समूह में दूसरी सबसे छोटी उम्मीदवार है, तब लम्बाई के क्रम में तीसरे स्थान पर कौन होगा?
(a) विनीता
(b) राशि
(c) प्रीति
(d) लीला
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 10. L, M, N और O भाई हैं। L, O से काला है, N उन सब में गोरा है, M. O से गोरा है, तो उनमें सबसे काला कौन है?
(a) L
(b) M
(c) N
(d) O
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 11. रीमा का कद 5 फुट 2 इंच है। अनीता, रीमा से लम्बी है, लेकिन पिंकी से लम्बी नहीं है। पिंकी अपनी मौसेरी बहन, रानी से छोटी है, लेकिन रीमा से छोटी नहीं है। यह बताइए कि समूह में सबसे लम्बी कौन है?
(a) अनीता
(b) रानी
(c) पिंकी
(d) रीमा
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 12. P, Q, T, A और B में प्रत्येक की ऊँचाई अलग-अलग है। T, P और B से लम्बा है, परन्तु A और Q से छोटा है। P सबसे छोटा नहीं है। सबसे लम्बा कौन है?
(a) A
(b) Q
(c) P
(d) P या B
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 13. अनिल का कद सन्नी से लम्बा है और सन्नी का कद बेबी से छोटा है। अनिल का कद बोस से लम्बा है, जिसका कद सन्नी से छोटा है। बेबी का कद अनिल के कद से छोटा है। यह बताइए कि किसका कद सबसे छोटा है?
(a) अनिल
(b) बेबी
(c) सन्नी
(d) बोस
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 14. P. Q, R और T एक परीक्षा में बैठें। परिणाम में Q के तत्काल पीछे P था, किन्तु P के बाद कोई नहीं था। R. Q से आगे था, किन्तु उतने अंक प्राप्त नहीं कर सका, जितने ने किए। बताइए कि दूसरे नम्बर पर कौन रहा ?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 15. यदि शेषन का कद अम्बू से लम्बा है, लेकिन राजू से छोटा है तथा अम्बू और नितिन की लम्बाई बराबर है, परन्तु अम्बू, किशोर से लम्बा है, तो नितिन के लिए कौन-सा तथ्य सत्य है?
(a) शेषन के बराबर लम्बा
(b) अम्बू से छोटा
(c) राजू से लम्बा
(d) शेषन से छोटा
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 Answer Key
प्रश्न 1.उत्तर:-(c) C
प्रश्न 2.उत्तर:-(d) दीप्ति
प्रश्न 3.उत्तर:-(b) प्रीति
प्रश्न 4.उत्तर:-(b) प्रिया
प्रश्न 5.उत्तर:-(a) X
प्रश्न 6.उत्तर:-(d) लुता
प्रश्न 7.उत्तर:-(c) बिन्दु
प्रश्न 8.उत्तर:-(a) D
प्रश्न 9.उत्तर:-(a) विनीता
प्रश्न 10.उत्तर:-(a) L
प्रश्न 11.उत्तर:-(b) रानी
प्रश्न 12.उत्तर:-(e) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13.उत्तर:-(d) बोस
प्रश्न 14.उत्तर:-(c) R
प्रश्न 15.उत्तर:-(d) शेषन से छोटा
इसे भी देखें :- IBPS Recruitment 2024 in Hindi
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 Solve Your Queries
- Ranking Test reasoning questions in Hindi with answers pdf
- Ranking Test reasoning questions in Hindi with answers
- क्रम परीक्षण प्रश्न PDF
- क्रम परीक्षण प्रश्न उत्तर
- Ranking Test Reasoning questions
- Ranking questions
- क्रम परीक्षण रीजनिंग क्वेश्चन PDF
- क्रम परीक्षण रीजनिंग क्वेश्चन PDF in Hindi
- क्रम परीक्षण प्रश्न PDF
- Reasoning Ranking Questions in Hindi
- Ranking Test Reasoning Questions in Hindi
- क्रम परीक्षण प्रश्न उत्तर
- क्रम परीक्षण रीजनिंग
- क्रम परीक्षण से संबंधित क्वेश्चन
Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024 Conclusion
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “Ranking Test Reasoning Questions in Hindi 2024” पसंद आएगी होगी दोस्तों और भी ऐसे ही Competitive Exams पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Right To Study को फॉलो कर लीजिये या हमारे Telegram Channel, WhatsApp Channel को जॉइन कर लीजिए।