(हिंदी में) IBPS Syllabus in Hindi 2024 – Prelims, Mains and Exam Pattern

आज हम जानेंगे कि IBPS Syllabus in Hindi 2024 से जुडी हुयी जानकारी हम आज यहां पर Points By आपको नीचे बताने वाले हैं निश्चित ही आपके Exam में ही सिलेबस उपयोगी होगा और आगे भी इसी प्रकार के सिलेबस से जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

IBPS Syllabus in Hindi 2024 : वे सभी परीक्षार्थी व युवा जो कि, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन पदों पर नौकरी पाने हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनकी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए हम, आपको इस “IBPS Syllabus in Hindi 2024” ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से IBPS Syllabus 2024 in Hindi PDF के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IBPS Syllabus in Hindi 2024 : इस ब्लॉग पोस्ट के निम्नलिखित अनुभागों में, हम आईबीपीएस पाठ्यक्रम को तोड़ेंगे, प्रमुख विषयों, विषयों और परीक्षा पैटर्न पर प्रकाश डालेंगे, और आपको IBPS परीक्षाओं में सफलता की दिशा में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए आवश्यक ज्ञान से लैस करेंगे।

चाहे आप एक अनुभवी उम्मीदवार हों या सरकारी नौकरी परीक्षाओं की दुनिया में नए हों, यह मार्गदर्शिका IBPS Syllabus 2024 in Hindi को सफलतापूर्वक समझने में आपकी मदद करेगी।

IBPS Syllabus 2024 in Hindi इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन सरकारी विभागों में पद सुरक्षित करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रोडमैप के रूप में कार्य करता है। IBPS Syllabus में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, कंप्युटर, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

इस IBPS Syllabus 2024 को गहराई से समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए विवेकपूर्ण ढंग से समय और संसाधन आवंटित करते हुए अपनी तैयारी की प्रभावी ढंग से योजना बनाने में मदद करता है।

हमारे वे सभी युवा परीक्षार्थी एंव उम्मीदवार जो कि, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें हम, इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से विस्तार से IBPS Syllabus 2024 के बारे में बताना चाहते है जो कि, कुछ इस प्रकार से हैं –

IBPS Syllabus in Hindi 2024
IBPS Syllabus in Hindi 2024

Table of Contents

आईबीपीएस सिलेबस हिंदी में 2024 (IBPS Syllabus in Hindi 2024)

साथियों हमारी आज की इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको IBPS Syllabus in Hindi के बारे में जानकारी बताने वाले हैं जैसा कि IBPS मे दो Exam होगें पहला Prelims और दूसरा Mains तो इनके बारे में भी उम्मीदवार को पता होना चाहिए और यह सभी जानकारी हमने इस ब्लॉग पोस्ट में दी हुई है तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढे़ इससे आपको परीक्षा में उत्तीर्ण होने में मदद मिलेगी।

IBPS Syllabus in Hindi में आपको सबसे पहले IBPS Exam Pattern and Syllabusके बारे में जानकारी दी जाएगी, उसके बाद IBPS Syllabus Subjects के बारे में बताएंगे कि IBPS Syllabus में कोन कोन से विषय आने वाले है।

आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (IBPS Exam Pattern and Syllabus)

IBPS Exam Pattern and Syllabus में हम दोनों एक्जाम Prelims और Mains का IBPS Exam Pattern and Syllabus को अलग-अलग Points by हमने उसके बारे में जानकारी दी हुई है।

आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (प्रीलिम्स) : IBPS Exam Pattern and Syllabus (Prelims)

Office Assistants

  • रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) 40 Ques. – 40 Marks
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) 40 Ques. – 40 Marks
    Total 80Q – 80M

Officer Scale – 1

  • रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) 40 Ques. – 40 Marks
  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी (Quantitative Aptitude) 40Q – 40M
    Total 80Q – 80M

आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (मेन्स) : IBPS Exam Pattern and Syllabus (Mains)

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness) 40Q-40M
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) 40Q-50M
  • रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) 40Q-50M
  • कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge) 40Q-20M
  • अंग्रेजी भाषा (English Language) 40Q-40M
    Or
  • हिन्दी भाषा (Hindi Language) 40Q-40M

Total 200Q-200M

आईबीपीएस सिलेबस विषय (IBPS Syllabus in Hindi Subjects.)

IBPS Syllabus in Hindi में पांच सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे जो की प्रीलिम्स एग्जाम्स और मेंस एग्जाम में दोनों में ही इनसे संबंधित क्वेश्चन पूछे जाएंगे। वह सब्जेक्ट को जिस प्रकार से हैं, जो कि नीचे दिए गए हैं।

  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)
  • रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)
  • कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)
  • अंग्रेजी/हिन्दी भाषा (English / Hindi Language)

आईबीपीएस विषय अध्याय सिलेबस (IBPS Subjects Chapters Syllabus in Hindi)

IBPS Syllabus in Hindi में जो सब्जेक्ट दिए गए हैं उनसे संबंधित प्रश्न किस चैप्टर से पूछे जाने वाले हैं वह हमने Points by नीचे बताए गए हैं।

आईबीपीएस जनरल अवेयरनेस सिलेबस हिंदी में। (IBPS General Awareness Syllabus in Hindi.)

  • वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)
  • वार्षिक बजट (Annual Budget)
  • आरबीआई की मौद्रिक नीति दरें (RBI monetary policy rates)
  • आर्थिक सर्वेक्षण (Economic survey)
  • बैंकिंग करेंट अफेयर्स (Banking Current Affairs)
  • नियुक्ति (Appointments)
  • विलय, बैंक टैगलाइन (Mergers, Bank Taglines)
  • मुख्यालय (Headquarters)
  • पुरस्कार (Awards)
  • महत्वपूर्ण दिन (Important Days)
  • पुस्तकें और लेखक (Books and Authors)
  • सभी नवीनतम सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ (All Latest Government Schemes and Policies)
  • करेंट अफेयर्स-पिछले 6 महीने (Current Affairs-Last 6 months)
  • स्टैटिक जागरूकता (Static Awareness)

आईबीपीएस न्यूमेरिकल एबिलिटी सिलेबस हिंदी में (IBPS Numerical Ability Syllabus in Hindi)

  • नंबर सीरीज (Number series)
  • संबंध (Relationship)
  • आयु संबंधी समस्याएँ (Problems on Ages)
  • द्विघातीय समीकरण (Quadratic equations)
  • डेटा पर्याप्तता (Data sufficiency)
  • डेटा व्याख्या (Data interpretation)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Averages)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and compound interest)
  • समय और दूरी सरलीकरण/अनुमान (Time and distance Simplification/ approximation)
  • नावें और धाराएँ (Boats and streams)
  • अनुपात और अनुपात, मिश्रण और आरोपण (Ratio and proportion, Mixture & allegation)
  • लाभ और हानि (Profit and loss)
  • काम और समय (Work and time)

आईबीपीएस रीजनिंग एबिलिटी सिलेबस हिंदी में (IBPS Reasoning Ability Syllabus in Hindi)

  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • ऑर्डर और रैंकिंग (Ordering & Ranking)
  • दिशा एवं दूरी (Direction & Distance)
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था (Linear Seating Arrangement)
  • गोलाकार बैठने की व्यवस्था फर्श पहेली (Circular Seating Arrangement Floor Puzzle)
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग (Coding & Decoding)
  • असमानता (Inequalities)
  • न्याय निगमन (Syllogisms)
  • डबल लाइनअप (Double Lineup)
  • निर्धारण (Scheduling)
  • डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • व्यवस्था एवं पैटर्न (Arrangement & Pattern)
  • वर्बल रीजनिंग (Verbal Reasoning)

आईबीपीएस कंप्यूटर ज्ञान सिलेबस हिंदी में (IBPS Computer Knowledge Syllabus in Hindi)

  • कंप्यूटर संगठन का परिचय (Introduction to Computer Organization)
  • कंप्यूटर का इतिहास और पीढ़ी (History and Generation of Computers)
  • कंप्यूटर भाषाएँ (Computer Languages)
  • कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory)
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O डिवाइस (Computer Hardware and I/O Devices)
  • एमएस ऑफिस सुइट और शॉर्टकट कुंजियाँ (MS Office Suite and Shortcut keys)
  • डीबीएमएस की मूल बातें (Basics of DBMS)
  • संख्या प्रणाली और रूपांतरण (Number System and Conversions)
  • कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा (Computer and Network Security)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
  • इंटरनेट (Internet)

आईबीपीएस अंग्रेजी भाषा का सिलेबस हिंदी में (IBPS English Language Syllabus in Hindi)

  • वाक्य त्रुटियाँ (Sentence Errors)
  • समझबूझ कर पढ़ना (Reading Comprehension)
  • शब्दावली आधारित प्रश्न (Vocabulary based questions)
  • क्लोज टेस्ट (Cloze Test)
  • वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
  • फिलर्स (Fillers)
  • उलझा हुआ पैराग्राफ (Jumbled Paragraph)
  • पैराग्राफ से सम्बंधित प्रश्न (Paragraph related questions)
  • वाक्यांश/कनेक्टर्स (Phrase/Connectors)
  • शब्द प्रयोग (Word Usage)

इन्हे भी देखें

Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi

IBPS Syllabus in Hindi 2024 Conclusion

धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “IBPS Syllabus in Hindi 2024” पसंद आएगी होगी दोस्तों और भी ऐसे ही Competitive Exams पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Right To Study को फॉलो कर लीजिये।

IBPS Syllabus in Hindi 2024 Solve Your Queries

IBPS syllabus 2024 in Hindi pdf free
IBPS syllabus 2024 in Hindi pdf
IBPS syllabus 2024 in Hindi
IBPS Syllabus in Hindi PDF
IBPS PO Syllabus in Hindi PDF
आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस PDF
IBPS RRB Syllabus in Hindi PDF
Banking Syllabus 2024
IBPS syllabus in Hindi pdf
IBPS syllabus in Hindi for clerk
IBPS PO Syllabus in Hindi PDF
Bank Clerk Syllabus in Hindi
सभी बैंक क्लर्क सिलेबस इन हिंदी
IBPS RRB Syllabus in Hindi PDF
IBPS ka Syllabus
IBPS syllabus in Hindi 2024 pdf free
IBPS syllabus in Hindi 2024 pdf
IBPS RRB Syllabus in Hindi PDF
IBPS syllabus 2024
IBPS RRB syllabus 2024
IBPS RRB syllabus 2024 pdf
IBPS RRB notification 2024 syllabus
IBPS clerk notification 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment