IBPS Recruitment 2024 in Hindi : IBPS में निकली है बंपर भर्ती जिसमें 9085+ पद हैं।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi : नमस्कार साथियों एक और Government Jobs जानकारी से संबंधित ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है, साथियों बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) IBPS में निकली है बंपर भर्ती जिसमें 9085+ पद हैं। IBPS Recruitment 2024 in Hindi में आवेदन करने की तिथि – 07/06/2024 और अंतिम तिथि – 27/06/2024 है।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi में आपको Office Assistant मे वेतन – 37,442/- और Officer Scale 1 में वेतन – 37,442/- मिल सकता है। IBPS Recruitment 2024 भर्ती में योग्यता स्नातक किसी भी विषय किया होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

साथियों IBPS Recruitment 2024 in Hindi भर्ती की सभी जानकारी विस्तार से जानने के लिए हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े। हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी विस्तार से दी हुई है।

Table of Contents

IBPS Recruitment 2024 in Hindi : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन में निकली है बंपर भर्ती जिसमें 9085+ पद हैं

IBPS Recruitment 2024 in Hindi : नमस्कार साथियों इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा IBPS Recruitment 2024 Online Form वेबसाइट (Website) पर जारी कर दिया जाएगा।

Government Jobs को पसंद करने वाले सभी परीक्षार्थी IBPS Recruitment 2024 in Hindi Pdf देख सकते है। जो आपको IBPS कि Official website पर मिल जाएगी।

इस सरकारी नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो भी य़ह गवर्नमेंट जॉब करना चाहता है, तो वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन भर्ती 2024 हिंदी में

साथियों हमारे इस ब्लॉग पोस्ट “IBPS Recruitment 2024 in Hindi” में सभी जानकारी दी गई है, जैसे कि आवेदन तारीख़, अंतिम तारीख, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन लिंक, Apply online, परीक्षा पैटर्न आदि। और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस IBPS Recruitment 2024 in Hindi ब्लॉग पोस्ट को संपूर्ण पढ़ें। जिससे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे छूट ना जाए।

साथियों यदि आप SSC, रेल्वे, बैंकिंग, पुलिस, पटवारी, वन विभाग तथा अन्य (Competitive Exam) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ऐसे मे आपको Reasoning, Current Affairs, GK & GS आदि का अभ्यास करना बेहद जरुरी होता है।

साथियों हमारी इस वेबसाइट Right To Study पर खास कर आपको सभी सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण (General Intelligence and Reasoning Test) से सबंधित प्रैक्टिस सेट (Practice Sets) मिलेंगे जो सभी प्रतियोगिता परिक्षाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Competitive Exams से संबंधित GK & GS भी उपलब्ध रहेंगे, यहाँ पर सभी के आपको प्रैक्टिस सेट मिलेगे और साथ ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस (Syllabus) उपलब्ध कराया जाएगा। तो अगर आप कहीं भटकना नहीं चाहते तो हमारा TELEGRAM GROUP, WHATSAPP CHANNEL को Join कर लीजिए।

आइए साथियों हमारे इस IBPS Recruitment 2024 in Hindi ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी पढ़तें हैं ।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi
IBPS Recruitment 2024 in Hindi

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Notification : एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 अधिसूचना

IBPS Recruitment 2024 Notification कि बात करें तो आपको बता दें इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने IBPS की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवारों को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट या आवेदन लिंक आपको मिल जायगा जो कि हमने नीचे दिया हुआ हैं, तो पूरा जरूर पढें।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Qualification : आईबीपीएस भर्ती 2024 योग्यता

IBPS recruitment 2024 Qualification कि बात करें तो आपको बता दें उम्मीदवार को IBPS Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए किसी भी विषय से स्नातक में योग्य होना अनिवार्य है। जैसे BA, BCOM, BSC आदि में या अन्य किसी भी विषय से स्नातक किया हो तभी उम्मीदवार इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मलित हो सकते हैं।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Age Limit : आईबीपीएस भर्ती 2024 आयु सीमा

IBPS recruitment 2024 Age Limit कि बात करें तो आपको बता दें IBPS भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए तभी उम्मीदवार आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में पात्रता रखता है।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Last Date : आईबीपीएस भर्ती 2024 अंतिम तिथि

IBPS recruitment 2024 Last Date कि बात करें तो आपको बता दें IBPS 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 होगी।आवेदन शुल्क ऑफलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 होगी, लेकिन इसके लिए आधिकारिक चालान 27 जून, 2024 तक उत्पन्न किया जाना चाहिए।

IBPS ने 07 जून, 2024 को IBPS 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। IBPS सितंबर – अक्टूबर 2024 में IBPS 2024 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है। लेकिन अभ्यर्थी last Date तक ना रुके क्योंकि कभी कभी Website के सर्वर में समस्याएं आ सकती है जिससे अभ्यर्थी आवेदन करने में छूट भी सकते हैं।

जब आधिकारिक IBPS 2024 अधिसूचना जारी की जाएगी। IBPS आवेदन 2024 की अंतिम तिथि आधिकारिक अधिसूचना में उल्लिखित होगी।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Application Fee :आईबीपीएस भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

IBPS recruitment 2024 Application Fee कि बात करें तो आपको बता दें IBPS भर्ती का आवेदन शुल्क OBC, GEN 850/- भारतीय रुपए रहेगा और की SC, ST 175/- हैं जब अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरेंगे तो आवेदक शुल्क का पता चल जाएगा।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Salary : आईबीपीएस भर्ती 2024 वेतन

IBPS recruitment 2024 Salary कि बात करें तो आपको बता दें IBPS भर्ती में अगर उम्मीदवार का चयन (Selection) होता है तो चयन उम्मीदवार Office Assistants को 37,442/- भारतीय रुपए मिल सकते हैं और Officer Scale 1 को 52,630/- भारतीय रुपए मिल सकते हैं  बाकि और कुछ जानकारी आती है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अपडेट कर दिया जायगा।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Apply Online : एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करें

IBPS recruitment 2024 Apply Online कि बात करें तो आपको बता दें बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः Online रहेगी उम्मीद है।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ऑनलाइन और ऑफलाइन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त समय भी प्रदान करेगा। तो उम्मीदवार को IBPS भर्ती में online apply ही करना होगा इसके लिए आपको स्वंम Official website पर जाकर या फिर किसी साइबर कैफे पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। अगर आप स्वंम फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए हमने नीचे ऑफिशल वेबसाइट की लिंक दी हुई हैं तो आप उस पर जाकर फॉर्म भर सकते हो। 

IBPS Recruitment 2024 Vacancy Details in Hindi : एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

IBPS भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से कुल 9085 रिक्तियों को भरा जाएगा जिनमें 5585 वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट की हैं. आईबीपीएस भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 7 जून से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Exam Pattern : एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न

IBPS Recruitment 2024 Exam Pattern कि बात करें तो आपको बता दें बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान भर्ती परीक्षा पैटर्न के दो परीक्षा होगी  प्रारंभिक (Prelims) और मेन्स (Mains) जिसका परीक्षा पैटर्न अलग अलग रहेगा। 

जिसमे प्रारंभिक (Prelims) Exam Pattern Office Assistants का थोड़ा सरल रहेगा और Officer Scale 1 का थोड़ा कठिन रहेगा और मेन्स (Mains) परीक्षा पैटर्न दोनों पोस्ट का एक ही रहेगा, तो एक बार ध्यान से जरूर देखें व पढ़े “IBPS Recruitment 2024 Exam Pattern” नीचे दिया गया है जो अभ्यर्थी को परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए मदद करेगा।

IBPS Recruitment 2024 Exam Pattern (Prelims) : आईबीपीएस भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न (प्रारंभिक)

IBPS Recruitment Office Assistants (Prelims) Exam Pattern में रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) के 40 प्रश्न 40 मार्क्स के रहेंगे और न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) में भी 40 प्रश्न 40 मार्क्स के रहेंगे। कुल मिलाकर 80 प्रश्न 80 मार्क्स का पेपर रहेगा। 

IBPS Recruitment Officer Scale 1 (Prelims) Exam Pattern में रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) के 40 प्रश्न 40 मार्क्स के रहेंगे और क्वांटिटेटिव एप्टीटुड (Quantitative Aptitude) में भी 40 प्रश्न 40 मार्क्स के रहेंगे। कुल मिलाकर 80 प्रश्न 80 मार्क्स का पेपर रहेगा। 

IBPS Recruitment 2024 Exam Pattern (Mains) : आईबीपीएस भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न (मेन्स)

सामान्य जागरूकता (General Awareness) –                40Questions40Marks
रीजनिंग (Reasoning) –                                                40Questions50Marks
न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) –                   40Questions50Marks
(Computer Knowledge) –                                          40Questions20Marks
अंग्रेजी और हिंदी भाषा (English & Hindi Language) – 40+40Questions40+40Marks

How to Apply IBPS Recruitment 2024 : आईबीपीएस भर्ती 2024 कैसे करें?

आईबीपीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं
  2. होमपेज पर ‘CRP RRBs’ पर क्लिक करें
  3. ‘सीआरपी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक XIII’ पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद जेनरेट की गई पंजीकरण आईडी और पासवर्ड नोट कर लें
  5. स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  6. विस्तृत आवेदन पत्र भरें.
  7. बाएं अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा अपलोड करें।
  8. आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और सबमिट करें।
  9. आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

IBPS Recruitment 2024 Official website : आईबीपीएस भर्ती 2024 आधिकारिक वेबसाइट

IBPS Recruitment 2024 Official Website कि बात करें तो आपको बता दें IBPS भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को इस वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े

15+ Computer General Knowledge Questions in Hindi 2024
20+ Blood Relation Reasoning Questions in Hindi 2024
100+ Coding Decoding reasoning Question in Hindi 2024
20+ Seating Arrangement Reasoning Questions in Hindi 2024
15+ History General Knowledge Questions in Hindi 2024

 

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Conclusion

धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “IBPS Recruitment 2024 in Hindi″ पसंद आएगी होगी दोस्तों और भी ऐसे ही Latest Job पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Right To Study को फॉलो कर लीजिये।

IBPS Recruitment 2024 in Hindi Solve Your Queries

  • IBPS 2024 vacancy expected
  • IBPS 2024 age limit
  • IBPS Notification 2024
  • IBPS 2024 Syllabus
  • IBPS Exam Date 2024
  • IBPS 2024 Syllabus PDF
  • IBPS 2024 form date
  • IBPS recruitment 2024 in Hindi syllabus
  • IBPS recruitment 2024 in Hindi last date
  • IBPS recruitment 2024 in Hindi apply online
  • IBPS recruitment 2024 in Hindi date
  • IBPS Clerk 2024 vacancy
  • IBPS vacancy 2024
  • IBPS ka Form Kab Niklega 2024
  • IBPS Calendar 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment