100+ Coding Decoding Reasoning Questions and Answers in Hindi 2024

Coding Decoding Reasoning (कोडिंग डिकोडिंग रीजनिंग) ये वह अध्याय होता है इससे संबंधित प्रश्न सभी Competitive Exams में पूछे जाते हैं इस अध्याय से 3-4 प्रश्न जरूर आते हैं इसलिए सभी परीक्षार्थियों को 1000 coding decoding questions pdf in Hindi जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए।

दोस्तो हम आपके लिए 100+ Coding Decoding Reasoning Questions and Answers in Hindi 2024 लेकर आए हैं लेकिन Questions पढ़ने से पहले हमारी Website Righttostudy.com के बारे में जानकारी दी गई है उसे जरूर पढ़े।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार साथियों आपका स्वागत है हमारी Website – Righttostudy.com में उम्मीद करता हूँ आप सभी ठीक होंगे और आप सभी के Request हैं अगर आपको हमारी Website पर कुछ सीखने को मिले तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

साथियों आज कि इस ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है रीजनिंग के अध्याय का बेहतरीन Topic कोडिंग डिकोडिंग रीजनिंग हिन्दी इसमे 2024 के सभी Competitive Exams में पूछे जाने वाले प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।

साथियों कोडिंग डिकोडिंग बर्बल रीजनिंग प्रश्नउत्तर 2024 जो प्रतियोगिता परिक्षाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं वे सभी विषयों जैसे – सामान्य ज्ञान (Current Affairs), खेल (Sports), इतिहास (History), सामान्य विज्ञान (General Science), भूगोल (Geography), तर्कशक्ति (Reasoning) आदि।

सभी के आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न पढ़ने को मिलेगे और साथ ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जैसे – नई सरकारी नौकरी (New Govt. Jobs Updates), सिलेबस (Syllabus) आदि। तो आइये साथियो Coding Decoding Reasoning Questions with Answers in Hindi 2024 के प्रश्न उत्तर पढ़ते हैं।

Coding Decoding Reasoning
Coding Decoding Reasoning

What is Coding Decoding Reasoning? : Coding decoding क्या है?

कूटलेखन कूटवाचन में किसी सन्देश सूचना को किसी विशेष कोड द्वारा अर्थविहीन करके कोडिंग की जाती है तथा दूसरा व्यक्ति इसी आधार पर सन्देश/सूचना को डिकोड करता है। इसमें कुछ शब्द अक्षर/अंक दिए गए होते हैं, जो अपनी वास्तविकता को प्रदर्शित नहीं करते बल्कि कुछ और ही प्रदर्शित करते हैं। यह सन्देश/ सूचना कुछ विशेष नियमानुसार बने होते हैं, जिसमें नियम की जाँच कर उसी भाषा का प्रयोग करना होता है।

कोडिंग (Coding)

किसी अर्थपूर्ण शब्द को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थविहीन शब्द अक्षर युग्म संख्या में परिवर्तित करने की विधि को कोडिंग/संकेतबद्धता/संकेतन / कूटलेखन/ कूटीकरण/ कूटन कहते हैं।

जैसे- SANTOSH TZMGLHS / TBOUPTI / RZMSNRG

डिकोडिंग (Decoding)

किसी अर्थविहीन शब्द / अक्षर समूह को एक विशेष नियम के अनुसार अर्थपूर्ण शब्द में परिवर्तित करने की विधि को डिकोडिंग/विसंकेतबद्धता/विसंकेतन/ कूटवाचन/अकूटीकरण / अवकूटन कहते हैं।

जैसे – WFITVHS → DURGESH

कोडिंग तथा डिकोडिंग के प्रश्नों को हल करते समय निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए।

अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षरों के क्रमांकिक मान को याद रखना चाहिए। A से Z तक के व्यवस्थित क्रम को अंग्रेजी वर्णमाला कहते हैं। अंग्रेजी वर्णमाला में कुल 26 अक्षर होते हैं जिसमें सभी अक्षरों का मान अलग-अलग होता है।
जैसे —

How many types of coding decoding reasoning are there? : कोडिंग डीकोडिंग रीजनिंग कितने प्रकार के होते हैं?

coding decoding reasoning questions and answers in hindi 2024
coding decoding reasoning questions and answers in hindi 2024

Coding Decoding Reasoning अध्याय से प्रतियोगी परीक्षा में निम्न प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रकार 1. अक्षर कोडिंग ( Word Coding) : इस प्रकार पर आधारित प्रश्न के पैटर्न को समझे की कूट का अक्षर किस पैटर्न का पालन कर रहा है परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर निम्न स्थिति हो सकती है

स्थिति 1 – संकेत में दिए गए अक्षर अपने स्थान से आगे बढ़े
उदाहरण 1. यदि किसी सांकेतिक भाषा में HAND को IBOE कहा जाए, तो SILK को क्या कहा जाएगा?
उत्तर :- इसमें H के लिए । A. के लिए B, N के लिए O, D के लिए E अर्थात् संकेत का प्रत्येक अक्षर अपने स्थान से एक स्थान आगे बढ़ गया है।

स्थिति 2 – संकेत में दिए गए अक्षर अपने स्थान से पीछे हटे।
उदाहरण 2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में WRITE को VQHSD कहा जाए, तो MIGHT को क्या कहा जाएगा?
उत्तर :- “इसमें W के लिए V. R के लिए Q. के लिए H. T के लिए S. E के लिए D अर्थात् संकेत का प्रत्येक अक्षर अपने स्थान से एक स्थान पीछे वाला अक्षर है। इसी प्रकार, प्रश्न शब्द का संकेत भी उसके पीछे वाले अक्षर द्वारा लिखा जाएगा।

स्थिति 3 – संकेत में दिए गए अक्षर अपने स्थान से दो या दो से अधिक आगे या पीछे हटे
उदाहरण 3. यदि FATHER को HCVJGT के रूप में कोडित किया जाता है। तो SHIP को कैसे कोडित किया जाएगा?
हल :- जिस प्रकार,
6 1 20 8 5 18
F A T H E R
+2 +2 +2 +2 +2 +2
H C V J G T
8 3 22 10 7 20
उसी प्रकार,
19 8 9 16
S H I P
+2 +2 +2 +2
U J K R
21 10 11 18

स्थिति 4 – संकेत में दिए गए अक्षरों के स्थान परिवर्तन द्वारा
उदाहरण 4. यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOTHERS को SREHTOM लिखा जाए, तो उसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT को कैसे लिखा जाएगा?
उत्तर :- यहाँ दिए गए अक्षरों के कोड को विपरीत क्रम में लिखा गया है। अतः BROUGHT का विपरीत क्रम THGUORB होगा।

स्थिति 5 – शब्द में प्रयोग किए गए अक्षरों के विपरीत अक्षर द्वारा
उदाहरण 5 . यदि किसी सांकेतिक भाषा में KING को PRMT लिखा जाए, तो उसी भाषा में RAIN को कैसे लिखा जाएगा?
उत्तर :- जिस प्रकार,
K I N G
P R M T
यहाँ प्रत्येक अक्षर की विपरीत क्रम के अक्षर के रूप में कोडिंग की गई है। जैसे- A = Z, B Y, C = X, D = W,….., M = N इत्यादि।
उसी प्रकार,
R A I N
I Z R M
अतः RAIN के लिए कोड IZRM होगा।

स्थिति 6 – समानता के आधार पर कोडिंग
उदाहरण 6. यदि किसी सांकेतिक भाषा में BLADE को SPTFA लिखा जाएगा, तो उस आधार पर BALE का कोड क्या होगा?
उत्तर :- दिए गए प्रश्न में, उपरोक्त किसी भी पैटर्न का पालन नहीं हुआ है। प्रश्न शब्द के अक्षरों के कोड दिए गए शब्द के अक्षरों के कोड हैं। अत: BALE का कोड STPA होगा।

प्रकार 2. संख्या कोडिंग : इस प्रकार के अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में अक्षरों के कोड संख्याओं के रूप में दिए गए होते हैं। ये संख्याएँ अक्षरों के वर्णमाला क्रम से किसी प्रकार सम्बद्ध हो भी सकती है और नहीं भी हो सकती हैं।

स्थिति 1 – शब्द के अक्षरों को अंकों द्वारा निरूपित किया गया हो
उदाहरण 7. यदि किसी सांकेतिक भाषा में CHAIR को 53269 तथा EAR को 729 लिखा जाए, तो HEAR को कैसे लिखा जाएगा?
उत्तर :- इस प्रश्न में उभयनिष्ठ अक्षरों का कोड समान है।
अतः अक्षरों के कोड निम्न प्रकार होंगे
अक्षर – E F I P S R W L
संख्या कोड – 2 9 1 3 0 6 4 8
अतः HEAR का कोड 3729 होगा।

स्थिति 2 – किसी भी अंकगणितीय पद्धति के प्रयोग द्वारा
उदाहरण 8. यदि CAT को 24 तथा SAD को 24 लिखा जाए, तो SHE को क्या लिखा जाएगा?
उत्तर :- CAT ~ 3 + 1 + 20 = 24
SAD ~19 + 1 + 4 = 24
तब SHE→ 19 + 8 + 5 = [32]
अतः SHE का कोड 32 होगा।

प्रकार 3. शब्द प्रतिस्थापन कोडिंग : इस प्रकार के अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में किसी एक शब्द के स्थान पर दूसरे शब्द का प्रयोग संकेत के रूप में किया जाता है।
उदाहरण 10. यदि ‘बादल’ को ‘सफेद’, ‘सफेद’ को ‘हवा’ हवा को ‘नीला’ “नीला’ को ‘पानी’, ‘पानी’ को ‘बिजली’ कहा जाए, तो बताइए पक्षी कहाँ उड़ेंगे?
उत्तर :- सामान्यतः पक्षी हवा में उड़ते हैं और इसमें हवा को नीला कहा गया है।
अतः इसका उत्तर नीला होगा।

प्रकार 4. मिश्रित कोडिंग : इस प्रकार के अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में तीन या चार शब्दों के एक वाक्य से दूसरे वाक्य को संकेतबद्ध किया जाता है तथा इस प्रकार के तीन या चार वाक्य होते हैं और किसी एक शब्द का संकेत पूछा जाता है।
उदाहरण 11. किसी सांकेतिक भाषा में ‘nee tin fu’ का अर्थ ‘how are you’ तथा ‘nee tin se’ का अर्थ ‘where are you’ हो, तो ‘where’ का कोड क्या होगा?
उत्तर :- इस प्रकार के प्रश्न में दिए गए वाक्यों में उभयनिष्ठ शब्दों के संकेत को पहले देखते हैं।

जैसे — nee tin fu – how are you
nee tin se – where are you

इन दोनों वाक्यों में ‘nee’ और ‘tin’ तथा ‘are’ और you’ उभयनिष्ठ है। दूसरे वाक्य में ‘where’ तथा कोड वाक्य में ‘se’ बच रहा है। अतः ‘where’ का कोड ‘se होगा।

प्रकार 5. प्रतीक कोडिंग : इस प्रकार के प्रश्नों के अन्तर्गत अक्षरों को प्रतीक के रूप में कोड किया जाता है।

उदाहरण 12. किसी खास कोड में SOLE को $54# और DIME को 3%7# लिखते हैं। उस कोड में MODES कैसे लिखा जाएगा ?
उत्तर :- जिस प्रकार,
S O L E तथा D I M E
$ 5 4 # 3 % 7 #
उसी प्रकार, दोनों शब्दों को मिलाकर MODES बनाया गया
M O D E S
7 5 3 # $

अतः ‘MODES’ का कोड 753#$ होगा।

प्रकार 6. पुनः क्रम व्यवस्था कोडिंग : इस प्रकार के प्रश्नों के अन्तर्गत दिए गए विभिन्न शब्दों को अलग-अलग क्रम में नर्व्यवस्थित किया जाता है।

उदाहरण 13. एक खास कोड में ‘In what way is it justifiable to sacrifice an animal’ at ‘way an it to justifiable in sacrifice is what animal’ के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में ‘It fell on the able shoulders of Sankara to ‘clear’ को कैसे लिखा जाएगा?
उत्तर :- जिस प्रकार,
In what way is it justifiable to sacrifice an animal
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
➡way an it to justifiable in sacrifice is what animal
3 9 5 7 6 1 8 4 2 10
उसी प्रकार,
➡It fell on the able shoulders of Sankara to clear
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
on to able of shoulders it Sankara the fell clear
3 9 5 7 6 1 8 4 2 10

प्रकार 7 शर्तानुसार कोडिंग : इस प्रकार के प्रश्नों के अन्तर्गत भिन्न-भिन्न अक्षरों के समूह अंकों के समूह के नीचे भिन्न-भिन्न अंक / अक्षर / प्रतीक दिए गए होते हैं जिनके नीचे कुछ शर्तें दी गई होती हैं। जिन्हें दिए गए प्रश्नों में अलग-अलग तरीके से लागू करना होता है।
निर्देश – नीचे प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है। दिए गए संख्या कोड और उनके नीचे दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि अंकों का कौन-सा समूह अक्षरों के समूह का निरूपण करता है और उसके अनुसार उत्तर दर्शाना है।
अक्षर – P A J I M E R U K
संख्या कोड – 2 5 8 6 1 3 9 4 7

शर्तें

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को ★ के रूप में कोड किया जाएगा।
(ii) यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को $ के रूप में कोड किया जाएगा।
उदाहरण 14. R K P I J A
उत्तर :- R K P I J A
★ 7 2 6 8 ★
‘अतः ‘RKPLJA’ का कोड ★7268★ होगा।

प्रकार 8. अक्षरों के आंकिक मान : इस प्रकार के प्रश्नों के अन्तर्गत अक्षरों के आंकिक या संख्यात्मक मान दिए जाते हैं। और इस आधार पर दिए गए अंक समूहों या संख्या समूहों से बने शब्द को ज्ञात करना होता है।

उदाहरण 15. यदि A = 8, B = 9, C = 10 तथा D = 11 हो, तो 15, 22, 25, 26 व 12 से कौन-सा शब्द बनेगा?
उत्तर :- प्रश्नानुसार, पता चलता है कि वर्णमाला के संख्यात्मक मान में 7 जोड़कर वर्णों को कूटबद्ध किया गया है। अतः दिए गए संख्यात्मक संकेतों में से 7 घटाकर और प्राप्त संख्याओं के संगत अक्षरों को निर्धारित कर अभीष्ट शब्द ज्ञात किया जा सकता है।

जैसे—
15 – 7 = 8⇒ H
22 – 7 = 15⇒O
25 – 7 = 18⇒R
26 – 7 = 19⇒S
12 – 7 = 5⇒E
अतः 8, 15, 18, 19 व 5 के संगत अक्षर H, O, R, S, E होंगे जिससे HORSE शब्द बनेगा।

Coding Decoding Reasoning Question and Answer in Hindi 2024 : कोडिंग डीकोडिंग रीजनिंग प्रश्नउत्तर हिन्दी में प्रैक्टिस सेट

coding decoding reasoning questions in hindi

प्रश्न 01. किसी सांकेतिक भाषा में SPEAK को URGCM लिखा जाता है तो बताओ LAUGH को क्या लिखा जाएगा.?
(A) ODXHJ
(B) DCVIK
(C) NCWIJ
(D) NWCJI
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 02. यदि किसी कूट भाषा में ‘ROAD’ को ‘URDG’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘SWAN’ को इसी भाषा में कैसे लिखे ?
(A) VXDQ
(B) VZCQ
(C) UXDQ
(D) VZDQ
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 03. यदि ROSE को TQUG लिखे तो उसी भाषा में BISCUIT को किस प्रकार लिखा जाता है ?
(A) CGTDVJU
(B) DKVEWKV
(C) DKUEWKY
(D) DKUEWKV
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

Coding Decoding Reasoning Questions with Answers in Hindi 2024

प्रश्न 04. किसी सांकेतिक भाषा में FORGET को DPPHCU लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में DOCTOR को क्या लिखा जाएगा ?
(A) BPAUMS
(B) BPAUPS
(C) EMDRPP
(D) BPARPP
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 05. यदि किसी कूट भाषा में ‘EDITION’ को 389165 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TIDE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 3819
(B) 1983
(C) 1839
(D) 1586
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 06. कूट भाषा में अगर C = 3 है, और FEAR का कूट 30 है, तो HAIR का कूट क्या होगा , ज्ञात कीजिए |
(A) 35
(B) 36
(C) 30
(D) 33
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

Coding Decoding Reasoning Questions in Hindi 2024

प्रश्न 07. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘FORGE’ को ‘FPTJI’ लिखा जाता है, तो ‘CULPRIT’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा ?
(A) CVNSVOZ
(B) CVNSVNZ
(C) CVNSTNZ
(D) CVNSUNZ
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 08. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘SUN’ को 27 लिखा जाता है, तो ‘CAT’ को उसी भाषा में कैंसे लिखा जायेगा?
(A) 60
(B) 47
(C) 57
(D) 35
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 09. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘358’ का अर्थ ‘Please come soon’, ‘275’ का अर्थ, ‘You go soon’ और ‘867’ का अर्थ, ‘Please go there’ हो, तो इस भाषा में ‘come’ के लिए कौन-सी संख्या प्रयुक्त की गयी है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 7
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

Coding Decoding Reasoning Mock Test 2024

प्रश्न 10. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘NURSE’ को ‘QXUVH’ लिखा जाता है, तो ‘TOWEL’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) WRZOH
(B) RWHOZ
(C) WRZHO
(D) WZROH
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 11. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘TEACH’ को ‘VGCEJ’ लिखा जाता है, तो ‘STUDY’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) UVWEA
(B) UVWFZ
(C) TUWEZ
(D) UVWFA
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 12. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘KUMAR’ को ‘JTLZQ’ लिखा जाता है, तो ‘SANKAR’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जायेगा ?
(A) RZMJYQ
(B) RZMJZQ
(C) RBMJBQ
(D) TZMJZQ
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

Coding and Decoding Questions for Competitive Exams in 2024

प्रश्न 13. यदि किसी कूट भाषा में ‘EDITION’ को 389165 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘TIDE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 3819
(B) 1983
(C) 1839
(D) 1586
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘IF’ को 225 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। और BUT को 1849 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘SLIP’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(A) 1336
(B) 6313
(C) 3136
(D) 3132
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

प्रश्न 15. किसी कूट भाषा मेँ, ‘si po re’ का अर्थ है ‘book is thick’, एवं ‘ti na re’ का अर्थ है ‘bag is heavy’, तथा ‘ka si’ का अर्थ ‘interesting book’, तथा ‘de ti’ का अर्थ है ‘that bag’, तब उस कूट भाषा में निम्न में से, किसका अर्थ ‘that is interesting’ होना चाहिए?
(A) de si re
(B) ka re na
(C) ka de re
(D) ti pa ka
उत्तर :- नीचे Answer Key में है

Coding Decoding Reasoning Questions with Answers Pdf in Hindi 2024

दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम जो विषय ऑनलाइन या किसी Wabsite पर पढ़ रहे होते हैं और तभी कोई काम याद आ जाता है या घर वाले बता देते हैं, तो ऐसे में हमारा ध्यान भटक जाता है तो इसके लिए आप हमारे Telegram Channel को जरूर join करें क्योंकि हम Telegram Channel पर Coding Decoding Reasoning Questions with Answers Pdf in Hindi 2024 Provide कर देगें जिससे आपकी पढ़ाई पर कोई फर्क़ न पड़े इसलिए हमारी Wabsite का नाम है RightToStudy.Com पढ़ाई आपका अधिकार है।

Coding Decoding Reasoning Question with answer in Hindi 2024 Answer Key

प्रश्न 01 उत्तर :- (C) NCWIJ
प्रश्न 02 उत्तर :- (D) VZDQ
प्रश्न 03 उत्तर :- (D) DKUEWKV
प्रश्न 04 उत्तर :- (A) BPAUMS
प्रश्न 05 उत्तर :- (B) 1983
प्रश्न 06 उत्तर :- (B) 36
प्रश्न 07 उत्तर :- (B) CVNSVNZ
प्रश्न 08 उत्तर :- (D) 35
प्रश्न 09 उत्तर :- (D) 7
प्रश्न 10 उत्तर :- (C) WRZHO
प्रश्न 11 उत्तर :- (D) UVWFA
प्रश्न 12 उत्तर :- (B) RZMJZQ
प्रश्न 13 उत्तर :- (B) 1983
प्रश्न 14 उत्तर :- (C) 3136
प्रश्न 15 उत्तर :- (C) ka de re

इसे देखें – 20+ Seating Arrangement Reasoning Question and Answer in Hindi 2024

Conclusion

धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट Coding Decoding Reasoning Questions and Answer in Hindi 2024″ पसंद आएगी होगी दोस्तों और भी ऐसे ही Competitive Exams  पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Righttostudy.com को फॉलो कर लीजिये।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment