Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 (दिशा एवं दूरी रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी 2024) ये वह अध्याय होता है इससे रीजनिंग के अध्याय दिशा और दुरी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताएगे की दिशा और दुरी रीजनिंग क्या होती हैं ? एवं दिशा और दुरी रीजनिंग कितने प्रकार के होते हैं?
साथियों दिशा और दुरी से संबंधित प्रश्न सभी Competitive Exams में पूछे जाते हैं दिशा एवं दूरी रीजनिंग अध्याय से लगभग 3-4 प्रश्न जरूर आते हैं इसलिए सभी परीक्षार्थियों को Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए।
दोस्तो हम आपके लिए 20+ Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 लेकर आए हैं लेकिन Questions पढ़ने से पहले हमारी Website Right To Study के बारे में जानकारी दी गई है उसे जरूर पढ़े।
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 : (दिशा एवं दूरी रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी 2024)
नमस्कार साथियों आपका स्वागत है हमारी Website Right To Study में उम्मीद करता हूँ आप सभी ठीक होंगे और आप सभी के Request हैं अगर आपको हमारी Website पर कुछ सीखने को मिले तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
साथियों आज कि इस Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है रीजनिंग के अध्याय का बेहतरीन Topic दिशा एवं दूरी रीजनिंग क्वेश्चन हिन्दी इसमे 2024 के सभी Competitive Exams में पूछे जाने वाले प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं।
साथियों जो प्रतियोगिता परिक्षाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं वे सभी विषयों जैसे – सामान्य ज्ञान (Current Affairs), खेल (Sports), इतिहास (History), सामान्य विज्ञान (General Science), भूगोल (Geography), तर्कशक्ति (Reasoning) आदि।
प्रतियोगिता परीक्षाओं के सिलेबस से सम्बंधित सभी के आपको वस्तुनिष्ठ प्रश्न पढ़ने को मिलेगे और साथ ही सभी प्रतियोगिता परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जैसे – नई सरकारी नौकरी (New Govt. Jobs Updates), सिलेबस (Syllabus) आदि। तो आइये साथियो Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 के प्रश्न उत्तर पढ़ते हैं।
दिशा एवं दूरी तर्क क्या है? (What is Direction and Distance Reasoning.)
दिशा और दुरी : किसी निश्चित विन्दु से गन्तव्य (अन्तिम) बिन्दु तक पहुँचने के लिए हम जिन दिशाओं में चलते हैं, उन्हें चलने की दिशा तथा प्रारम्भिक स्थान (निश्चित बिन्दु) से गन्तव्य स्थान के रास्ते की कुल लम्बाई को चली गई दूरी कहते हैं।
मुख्य दिशाएँ
मूल रूप में दिशाएँ चार होती हैं, जो निम्न हैं-
1 उत्तर
2. दक्षिण
3. पूर्व
4. पश्चिम
कोई भी दो मूल दिशाएँ जो एक-दूसरे के विपरीत न हो, के बीच 90° का कोण होता है।
उप-दिशाएँ
दो सतत् मूल दिशाओं के बीच की दिशा को उप-दिशा कहते हैं। उप-दिशाएँ निम्न चार प्रकार की होती हैं
1. उत्तर-पूर्व
2. दक्षिण-पूर्व
3. दक्षिण-पश्चिम
4. उत्तर- पश्चिम
दाईं या बाईं और मुड़ना
यदि हम किसी दिशा की ओर मुँह करके चल रहे हैं तथा किसी बिन्दु से हमें दाई ओर मुड़ना हो, परन्तु कोण व्यक्त नहीं किया गया हो, तो हमें अपनी दाईं ओर अर्थात् घड़ी की सूइयों के चलने की दिशा अथवा दक्षिणावर्त में 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए।
इसी प्रकार यदि बाईं ओर मुड़ना हो, तो हमें अपनी बाईं ओर अर्थात् घड़ी की सूइयों के चलने की विपरीत दिशा अथवा वामावर्त में 90° का कोण बनाते हुए मुड़ना चाहिए।
दिशा एवं दूरी रीजनिंग प्रश्न कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of Direction and Distance Reasoning Questions.)
इस अध्याय के अन्तर्गत निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
प्रकार 1. केवल दिशा ज्ञात करना
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में, प्रश्न में दी गई जानकारियों के आधार पर दिशा ज्ञात करनी होती है।
केवल दिशा ज्ञात करने के अन्तर्गत निम्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं
1. जब प्रारम्भिक दिशा दी गई हो
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में प्रारम्भिक दिशा दी गई होती है और उसके बाद अन्य जानकारियाँ दी गई होती हैं। आपको प्रारम्भिक दिशा के सापेक्ष, अन्त की दिशा ज्ञात करनी होती है।
उदाहरण 1. रमा ने अपने घर से शुरू किया और पूर्व की तरफ 5 किये चली। फिर, वो बाएँ मुड़ी और 3 किमी चली, फिर वो लगातार दो बार बाएँ मुड़ी। अब वो किस दिशा में जा रही है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
उत्तर:- (c) दक्षिण
2. जब अन्तिम दिशा दी गई हो
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में अन्तिम दिशा दी गई होती है और उसके बाद अन्य जानकारियाँ दी गई होती हैं। आपको अन्तिम दिशा के सापेक्ष, प्रारम्भ की दिशा ज्ञात करनी होती है।
उदाहरण 2. शंकर अपने विद्यालय से 4 किमी सीधे चलता है। इसके बाद वह दाईं ओर मुड़ता है और 3 किमी चलता है। पुनः वह अपने घर पहुँचने के लिए दाईं ओर मुड़कर 2 किमी चलता है। यदि उसका घर विद्यालय से दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है, तो शंकर ने विद्यालय से किस दिशा में चलना प्रारम्भ किया था?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:-(c) पूर्व
3. जब दिशाओं का घूर्णन हो
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में एक दिशा घूमकर दूसरी दिशा बन जाती है और आपसे यह पूछा जाता है कि अमुक दिशा इसी आधार पर घूमकर कौन-सी दिशा बन जाएगी। यह घुमाव सामान्यतः 45′ या इसके गुणक में दक्षिणावर्त या वामावर्त होता है।
उदाहरण 3. यदि दक्षिण-पश्चिम, उत्तर हो जाता है, तो उत्तर-पूर्व क्या हो जाएगा?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:-(b) दक्षिण
4. जब व्यक्ति एक स्थान पर खड़ा होकर विभिन्न दिशाओं में घूम रहा हो
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में एक व्यक्ति किसी दिशा में मुँह करके खड़ा होता है। अब प्रश्नानुसार वह दक्षिणावर्त या वामावर्त 45° या इसके गुणक में दो या दो से अधिक बार घूमता है। अन्त में उसका मुँह किस दिशा में होगा यही ज्ञात करना होता है।
उदाहरण 4. एक मनुष्य उत्तर-पश्चिम की ओर मुँह करके खड़ा है। वह पहले दक्षिणावर्त 90°, फिर वामावर्त 135° घूमता है। अब, वह किस दिशा की ओर मुँह किए खड़ा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
उत्तर:-(b) पश्चिम
5. जब परछाई दी गई हो/या दो व्यक्ति खेलने की मानक अवस्था में बैठे हों
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में सामान्यतया सूर्योदय या सूर्यास्त के समय एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े दो व्यक्तियों की परछाइयों के विषय में कुछ जानकारियाँ दी गई होती हैं और आपसे किसी व्यक्ति के मुँह की दिशा ज्ञात करने के लिए कहा जाता है। अन्य प्रकार के प्रश्नों में दो व्यक्ति किसी खेल की मानक अवस्था में अर्थात् आमने-सामने बैठे होते हैं। इनमें से किसी एक व्यक्ति के मुख की दिशा दी गई होती है तथा दूसरे व्यक्ति के मुख की दिशा ज्ञात करनी होती है।
उदाहरण 5. सूर्योदय के समय अजय और दयाल एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं। बातचीत के समय दयाल की परछाई अजय के दाएँ हाथ की ओर बनती है, तो बताइए कि दयाल किस दिशा की ओर मुँह किए हुए है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:-(a) उत्तर
6. जब दिशाएँ घड़ी की सूइयों पर आधारित हों
कभी-कभी दिशाओं पर आधारित प्रश्नों के अन्तर्गत घड़ी के ज्ञान तथा एक निश्चित समय पर घड़ी की सूइयों की सापेक्षिक स्थिति से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों में, दिए गए समय के अनुसार, मिनट वाली या घण्टे वाली सूई की दिशा ज्ञात करने के लिए कहा जाता है।
उदाहरण 6. घड़ी में 9:15 बजे हों तथा घण्टे वाली सूई पश्चिम दिशा की ओर हो, तो मिनट वाली सूई किस दिशा में होगी?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:-(c) पूर्व
7. व्यक्तियों या वस्तुओं की सापेक्षिक स्थिति ज्ञात करना
इसके अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में कुछ व्यक्तियों या वस्तुओं की स्थिति से सम्बन्धित कुछ जानकारियाँ दी गई होती हैं। इन्हीं जानकारियों के आधार पर ही किसी व्यक्ति या वस्तु की सापेक्षिक स्थिति किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु की सापेक्ष दिशा ज्ञात करनी होती है।
उदाहरण 7. यदि M, B के दक्षिण में है और B, N के पश्चिम में है, तो N, M से किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व
उत्तर:-(c) उत्तर-पूर्व
20+ Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 – Practice Set
प्रश्न 1. सुबह में सूर्योदय के बाद एक लड़के ने पश्चिम की ओर 4 किमी तक अपनी साइकिल चलाई, फिर वह दाईं ओर मुड़ा और 6 किमी तक साइकिल चलाई और फिर दाईं ओर मुड़कर अपने विद्यालय तक पहुँचने के लिए 6 किमी तक साइकिल चलाई। स्कूल प्रारम्भिक बिन्दु से किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 2. एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना प्रारम्भ किया। कुछ दूर चलकर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ी। कुछ दूर चलकर, वह बाईं ओर मुड़ी। वह अब किस दिशा में मुँह किए हुए है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 3. एक स्थान से प्रारम्भ करके, A पूरब की ओर 3 किमी जाता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह इसके बाद फिर बाईं ओर मुड़कर 3 किमी जाता है। A अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 4. दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपनी दाईं ओर घूमता है और भागता है। फिर वह अपनी दाईं ओर और अन्त में अपनी बाईं ओर घूमता है। अब वह किस दिशा में भाग रहा है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 5. राजू उत्तर दिशा की ओर 30 मी चलकर बाएँ मुड़ता है और 15 मी जाता है। अब वह दाएँ मुड़कर 50 मी जाता है और अन्त में दाएँ मुड़कर चलता है। वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 6. एक लड़की अपने घर से प्रस्थान करती है। वह पहले उत्तर-पश्चिम दिशा में 30 मी तथा फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में 30 मी चलती है। आगे वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 30 मी चलती है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ती है। वह किस दिशा में जा रही है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 7. राम बिन्दु A से चलना आरम्भ करता है और उत्तर दिशा में 6 किमी चलता है. उसके बाद वह बाएँ मुड़ता है और 8 किमी चलता है, उसके बाद फिर बाएँ मुड़ता है और 12 किमी चलता है और बिन्दु B तक पहुँचता है। अब राम का मुँह किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 8. एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है, बाईं ओर घूम जाता है और 6 किमी चलता है, फिर दाईं ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है। अब, वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 9. एक व्यक्ति योग कर रहा है और उसका सिर नीचे और पाँव ऊपर है। उसका मुँह पश्चिम की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस दिशा में होगा?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 10. एक रेलगाड़ी पश्चिम दिशा में 120 किमी चलती है, फिर 30 किमी दक्षिण दिशा में तथा फिर स्टेशन पहुँचने से पहले 80 किमी पूर्व दिशा में चलती है। रेलगाड़ी के आरम्भिक बिन्दु से स्टेशन किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) दक्षिण
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 11. प्रताप अपने विद्यालय से प्रारम्भ करके पूर्व की ओर 7 किमी जाता है। वह बाईं ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर दाईं ओर मुड़कर 2 किमी जाता है वह फिर दाईं ओर मुड़कर 3 किमी जाता है। वह अब किस दिशा की ओर मुँह किए हुए है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 12. X अपने घर से पश्चिम की ओर मुँह करके निकलता है, उसी दिशा में 100 किमी गाड़ी चलाने के बाद वह दाएँ मुड़ता है और पुनः 100 किमी गाड़ी चलाता है। इसके बाद वह बाएँ मुड़कर 50 किमी चलता है। अपने शुरुआती बिन्दु के सापेक्ष X किस दिशा के सम्मुख खड़ा है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 13. एक व्यक्ति एक स्थान से चलना प्रारम्भ करता है और पूर्व की ओर 15 मी चलता है, फिर बाएँ मुड़ता है और 10 मी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और चलता है। यह बताइए कि अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 14. सुबह-सवेरे एक व्यक्ति ने बस द्वारा यात्रा करते समय सूर्य को अपने दाईं ओर उदय होते हुए देखा। 30 मिनट के बाद उसने अपने को सूर्य की दिशा में यात्रा करते हुए पाया। वह किस दिशा में बढ़ रहा है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 15. प्राबीर दक्षिण की ओर चलना आरम्भ करता है। वह अपने दाईं ओर मुड़ता है और 10 मी चलता है। वह दोबारा अपने बाईं ओर मुड़ता है और 20 मी चलता है। अब वह किस दिशा की ओर है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
(e) ज्ञात नहीं किया जा सकता
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 16. समीर पूर्व दिशा की ओर मुँह किए खड़ा था। वह अपने दाएँ मुड़ा और 5 मी चला, फिर अपने दाएँ मुड़ा और 7 मी चला। फिर वह बाएँ मुड़ा और 4 मी चला। अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 17. विकास उत्तर की ओर 10 मी चलकर बाईं ओर मुड़ जाता है और फिर 15 मी चलता है। इसके बाद वह बाईं ओर मुड़ता है और 10 मी चलता है, फिर चलना बन्द कर देता है। जब वह चलने से रुका, तो उसका मुँह किस दिशा में था?
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 18. एक लड़का 3 किमी दक्षिण की ओर चला। फिर वह पश्चिम की ओर घूमा और 5 किमी चला। फिर वह उत्तर की ओर घूमा और 6 किमी चला। अब वह पूर्व की ओर घूमा और 5 किमी चला। यात्रा पूरी करते समय लड़का किस दिशा में चल रहा था?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024
प्रश्न 19. श्याम अपने घर से उत्तर की ओर 3 किमी चला, फिर वह दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 5 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला और फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चला। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) पूर्व
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
प्रश्न 20. राकेश अपने घर से चलता है। उत्तर-पश्चिम दिशा में 20 मी चलने के बाद वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 20 मी चलता है। फिर वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 20 मी चलता है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ जाता है। राकेश किस दिशा में जा रहा है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- नीचे Answer key में हैं
इन्हे भी पढ़े
- Computer General Knowledge Question in Hindi 2024
- 20+ Calendar Reasoning Questions in Hindi 2024
- 20+ Blood Relation Reasoning Questions in Hindi 2024
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 YouTube Video
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 Answer Key
1.उत्तर:- (a) उत्तर-पूर्व
2.उत्तर:- (d) दक्षिण
3.उत्तर:- (a) उत्तर
4.उत्तर:- (b) पश्चिम
5.उत्तर:- (b) पूर्व
6.उत्तर:- (a) उत्तर-पूर्व
7.उत्तर:- (b) दक्षिण
8.उत्तर:- (a) उत्तर
9.उत्तर:- (c) उत्तर
10.उत्तर:- (c) दक्षिण-पश्चिम
11.उत्तर:- (a) दक्षिण
12.उत्तर:- (d) उत्तर-पश्चिम
13.उत्तर:- (b) पूर्व
14.उत्तर:- (c) पूर्व
15.उत्तर:- (a) दक्षिण
16.उत्तर:- (b) दक्षिण
17.उत्तर:- (a) दक्षिण
18.उत्तर:- (c) पूर्व
19.उत्तर:- (a) उत्तर
20.उत्तर:- (d) उत्तर-पूर्व
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 Solve Your Queries
- Direction and distance reasoning questions in Hindi with answers pdf
- Direction and distance reasoning questions in Hindi with answers
- दिशा परीक्षण प्रश्न PDF
- दिशा संबंधी प्रश्न उत्तर
- Distance and direction Reasoning questions
- Direction questions
- दिशा और दूरी रीजनिंग क्वेश्चन PDF
- दिशा और दूरी रीजनिंग क्वेश्चन PDF in Hindi
- दिशा परीक्षण प्रश्न PDF
- Reasoning Direction Questions in Hindi
- Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi
- दिशा संबंधी प्रश्न उत्तर
- दिशा परीक्षण रीजनिंग
- परछाई से संबंधित क्वेश्चन
Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024 Conclusion
धन्यवाद दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट “Direction and Distance Reasoning Questions in Hindi 2024” पसंद आएगी होगी दोस्तों और भी ऐसे ही Competitive Exams पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Right To Study को फॉलो कर लीजिये या हमारे Telegram Channel, WhatsApp Channel को जॉइन कर लीजिए।